Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUttar Pradesh Senior Basic Teachers Union Plans Honor Ceremony for Retired Teachers

सीनियर बेसिक शिक्षक संघ रिटायर शिक्षकों का करेगा सम्मान

Sultanpur News - उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने बुधावार को की सम्मान समारोह के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 9 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
सीनियर बेसिक शिक्षक संघ रिटायर शिक्षकों का करेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने बुधावार को की सम्मान समारोह के लिए बनाई रणनीति, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी सुलतानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जनपदीय कमेटी की ओर से बुधवार को आयोजित एक बैठक में पिछले कई वर्षों में सेवानिवृत्त हुए मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 14 मार्च 2025 को और मार्च 2022 से मार्च 2025 के मध्य सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हुए हैं। इतनी बडी संख्या मे जिले में पहली बार उनके सम्मान में यह कार्यक्रम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से एक बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक कर्मचारी का सम्मान करने का फैसला लिया है। इसके पहले 2018-19 मे तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक कर्मचारी का सम्मान किया गया था। कहाकि 14 मई को सीताकुण्ड जूनियर हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या मण्डल कौस्तुभ कुमार सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अमित मोहन मिश्र होंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सभी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कार्यक्रम मे आने का आह्वान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें