Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरUttar Pradesh Minister Om Prakash Rajbhar Defends Police Shooting Protocol Amid Controversy

मंगेश यादव एनकाउंटर पर मंत्री ओपी राजभर ने फिर दोहराया- पुलिस माला-फूल नहीं बरसाएगी,

आधार कार्ड नहीं मांगेगी,अपने बचाव के लिए चलाएगी गोली सुलतानपुर। प्रदेश मंगेश यादव एनकाउंटर पर मंत्री ओपी राजभर ने फिर दोहराया- पुलिस माला-फूल नह

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 17 Sep 2024 04:07 PM
share Share

आधार कार्ड नहीं मांगेगी,अपने बचाव के लिए चलाएगी गोली सुलतानपुर। प्रदेश सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर दोहराया पुलिस के ऊपर कोई भी फायरिंग करेगा तो पुलिस माला और फूल नहीं बरसाएगी। उसका आधार कार्ड नहीं मांगेगी, कि अपना आधार कार्ड दो देखे किस जाति के हो। पुलिस अपने बचाव के लिए गोली चलाएगी।

मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष व मंत्री राजभर सुल्तानपुर दौरे पर पहुंचे । यहां मंगेश यादव एनकाउंटर पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। कहा, शैलेश राजभर को लगी गोली पर अखिलेश राहुल क्यों चर्चा नहीं करते । मंत्री ने आंकड़े गिनवाते हुए कहा सात सालों में 67 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ जो मुस्लिम कम्युनिटी से आते हैं, 20 ब्राह्मण कम्युनिटी से आते हैं, 18 राजपूत कम्युनिटी से आते हैं, 17 जाट और गूजर कम्युनिटी से आते हैं। इस तरह यादव पर चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है। ओपी राजभर यही नहीं रुके, उन्होंने गाजीपुर के शैलेश राजभर को गोली लगने की घटना का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा, दिनदहाड़े संदीप यादव दर्जनों साथियों के साथ रायफल, रिवाल्वर लेकर खड़ा हुआ और फायरिंग हुई, उस पर बयान नहीं आ रहा है। मंगेश यादव की चर्चा तो हो रही है, लेकिन शैलेश राजभर जो जिन्दगी मौत से जूझ रहा है उस पर चर्चा अखिलेश राहुल नहीं कर रहे हैं। ओपी राजभर ने कहा कि ललितपुर की घटना में तो सपा पुलिस के साथ खड़ी हो गई।

राजभर ने कहा यूपी में दस सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा हमको तो सीट नहीं चाहिए। शोभा यात्रा के दौरान हो रही पत्थरबाजी पर मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं, सरकार कटिबद्ध है प्रदेश में अमन चैन भाईचारा कायम करने के लिए। मंत्री ने कहा कि सात साल के ऊपर हो गया एक भी दंगे नहीं हुए कही कर्फ्यू नहीं लगा। नहीं तो पूर्व की सरकारे सपा-बसपा कांग्रेस की रहा करती थी तो ऐसे मौको पर दंगे हो जाते थे कर्फ्यू लग जाता था। सरकार ने उस पर अंकुश लगाया है।

ओपी राजभर प्रभारी मंत्री बनने पर पहली बार जिला आगमन पर पहुंचे हैं। वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते यहां डाक बंगले में पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना एसपी सोमेन बर्मा ने भी उनसे भेंट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें