Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUttar Pradesh Chief Minister Distributes Free Tablets to Students for Digital Education

एमए छात्रों को बांटा गया टैबलेट

Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता एमए छात्रों को बांटा गया टैबलेटएमए छात्रों को बांटा गया टैबलेटएमए छात्रों को बांटा गया टैबलेटएमए छात्रों को बांटा गया टैबलेटएमए छा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 29 March 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
एमए छात्रों को बांटा गया टैबलेट

बल्दीराय, संवाददाता मुख्यमंत्री निशुल्क टैबलेट वितरण योजना के तहत बल्दीराय तहसील स्थित मां दुर्गा सर्वोदय पीजी कॉलेज अरवल में शनिवार को विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उनकी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बनाना है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रबंधक डॉ.अनुराग सिंह ने मुख्यमंत्री को इस कल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल संसाधनों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना से छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक सरलता से पहुंच मिलेगी और उनकी शिक्षा अधिक प्रभावी होगी। कार्यक्रम में अभय कुमार सिंह ने छात्रों को टैबलेट की तकनीकी विशेषताओं और उसके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे इसे अपनी पढ़ाई में बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकें। इसके अलावा, योजना को सफल बनाने में डॉ. कुलदीप, डॉ.विजय,अर्चना, प्रियंका, गोविंद, श्रीराम और शांति देवी का विशेष योगदान रहा। टैबलेट प्राप्त कर छात्रों में हर्ष का माहौल दिखा। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनकी शिक्षा को डिजिटल रूप से मजबूत करने में बेहद सहायक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें