Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUrgent Warning Dead Peepal Tree Poses Danger on Purvanchal Expressway

सुलतानपुर: सर्विस लेन किनारे सूखा खड़े पेड़ से खतरे का अंदेशा

Sultanpur News - जयसिंहपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास एक बड़ा सूखा पीपल का पेड़ खड़ा है। इसकी डालियां टूट चुकी हैं और गिरने का खतरा बना हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो राहगीरों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 17 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: सर्विस लेन किनारे सूखा खड़े पेड़ से खतरे का अंदेशा

जयसिंहपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन से सटा पीपल का एक बड़ा सूखा पेड़ खड़ा है। उसकी डालियां टूटकर गिर चुकी हैं। इस रास्ते से दिन रात राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। अचानक पेड़ के गिरने से किसी भी समय बड़ा खतरा हो सकता है। पर,जिम्मेदार उदासीन हैं। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजरी है। एक्सप्रेस वे के 149 वें किलोमीटर के समीप सराय सहावन के पास पीपल का विशालकाय पुराना पेड़ सूख चुका है। स महकमे के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। तेज हवा चलने के दौरान पेड़ सड़क की तरफ गिर सकता है। वन रक्षक जेठूराम पाल ने बताया कि पीपल का पेड़ वन विभाग की देखरेख में नहीं है। यूपीडा क्षेत्र में स्थित है। यूपीडा अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें