एसएसआई ने प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की
सुलतानपुर, संवाददाताएसएसआई ने प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा कीएसएसआई ने प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा कीएसएसआई ने प्रयागरा
सुलतानपुर, संवाददाता छात्र संगठन एसएफ़आई जिला कमेटी ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शनकारी यूपीपीसीएस प्रारंभिक एवं आरओ-एआरओ प्रारंभिक के परीक्षार्थियों पर यूपी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की कठोर निंदा की। संगठन ने परीक्षार्थियों एवं छात्रों की मांगों और उनके विरोध का समर्थन किया है।
एसएफ़आई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि 11 नवंबर, 2024 को यूपीपीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली को लेकर परीक्षार्थियों द्वारा प्रयागराज में स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में छात्र, छात्राओं और परीक्षार्थियों ने भाग लिया। छात्रों का ये प्रदर्शन लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ-एआरओ और यूपीपीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन - दो पाली में कराने और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया कर के परिणाम देने के खिलाफ़ बुलाया गया था। छात्र अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से ज़्यादा से प्रदेश में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे थे। स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।