Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUP PCS Preliminary Exam Over Half of Candidates Absent in Sultanpur

9024 अभ्यर्थी में 4447 परीक्षा में शामिल

Sultanpur News - जिले के 20 केन्द्रों पर हुई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आधे

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 22 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

जिले के 20 केन्द्रों पर हुई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आधे से ज्यादा परीक्षार्थियों ने अबकी परीक्षा में गैरहाजिर

सुलतानपुर।

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिले में दो पालियों में हुई परीक्षा के लिए कुल 9024 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। प्रथम पाली में 4461,दूसरी पाली में 4447 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आधे से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। अधिकारियों का दावा है कि किसी भी केन्द्र से किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहले से सतर्क रहे। परीक्षा की संवेदनशीलता को लेकर जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहे।कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक कराई गई।अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा के समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में घुसने की अनुमति कड़ी निगरानी के बीच दी गई। कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा शुरु होने के डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्र का गेट बंद कर दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बनाए गए 20 परीक्षा केन्द्रों के लिए कुल 9024 परीक्षार्थी एलाट किए गए थे। प्रथम पाली में 4461 और दूसरी पाली में 4447 ही परीक्षा में शामिल रहे। किसी भी केन्द्र से गडबडी की कोई शिकायत नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें