राज्य सूचना आयोग ने तहसीलदार को दी नोटिस
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने जयसिंहपुर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गोसाईगंज थाने में एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान और अन्य पर अतिक्रमण का आरोप लगाया था। आयोग का मानना है कि सूचना का अधिकार...
गोसाईगंज,संवाददाता उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने जयसिंहपुर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी की है। यह नोटिस जबाब से असंतुष्ट होने के बाद राज्य सूचना आयोग की तरफ से जारी की गई है।
गोसाईगंज थाने के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान,सचिव, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर बिना विधिक पैमाइश के तालाब की खुदाई करवाने व खतौनी की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया था। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के समक्ष मामले की सुनवाई चल रही थी। जिसके संबंध में तहसीलदार जयसिंहपुर की ओर से राजस्व निरीक्षक विनोद तिवारी ने 21 अक्टूबर को जबाब दाखिल किया था। तहसीलदार की ओर से दिए गए जबाब से असंतुष्ट राज्य सूचना आयोग ने अब कारण बताओ नोटिस जारी की है। आयोग का मानना है कि सूचना का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। जिसको लेकर सूचना आयोग ने तहसीलदार मयंक मिश्रा को नौ दिसंबर को लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। इस संबंध में तहसीलदार मयंक मिश्रा ने बताया कि मामला पुराना है। प्रकरण को दिखवाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।