Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरUP Board Exam Center Determination Stalled Amid Political Pressure

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों निर्धारण को लेकर असमंजस

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों निर्धारण को लेकर असमंजससुलतानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों निर्धारण को लेकर असमंजससुलतानपुर: यूपी बोर्ड पर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 23 Nov 2024 11:42 PM
share Share

जनपदीय परीक्षा समिति की दो बार की बैठक रही बेनतीजा माननीयों के दबाव में समिति नहीं ले पा रही है अंतिम निर्णय

सुलतानपुर,संवाददाता।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए केन्द्र निर्धारण को लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई है। जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक गुरुवार और शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई। मगर,बैठक बेनतीजा होने के बाद अब फिर से केन्द्र निर्धारण की कवायद शुरू की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के दबाव के कारण केन्द्र निर्धारण में अड़चन आ रही है। ऐसे में अधिकारी दबाव से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं।

जनपदीय परीक्षा समिति ने दो तहसीलों कादीपुर व बल्दीराय के विद्यालयों की ऑनलाइन आपत्तियों का दायरा बढ़ाते हुए फिर से सत्यापन करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि इसके पीछे माननीयों का दबाव अफसरों पर हाबी है। अभी अगली बैठक तय नही है। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 107 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किया है। जिले में कम से कम 25 ऐसे प्रभावशाली विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने परिषद के वेबसाइट पर केन्द्र बनाने के लिए ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसमें एक दर्जन वित्तविहीन विद्यालयों को केन्द्रों को बनाने के लिए माननीयों को दबाव माना जा रहा है। इसौली विधायक मो.ताहिर खान को छोड़कर सत्तापक्ष के सभी माननीयों ने केन्द्र बनाने के लिए दबाव बनाया है। इसके अलावा कुछ अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय ऐसे हैं जिन्हें बिना किसी के दबाव केन्द्र बनाया जाना तय है।

विभाग की मानें तो पिछले वर्ष 2024 में जिले में बनाए गए 122 केन्द्रों के बराबर इस वर्ष भी उतने या फिर उससे अधिक केन्द्र बनाए जा सकते हैं। बल्दीराय और कादीपुर में वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने को लेकर शासन स्तर के बड़े अधिकारियों एवं सत्तापक्ष के बड़े नेताओं की दखल सामने आई है। पिछले वर्ष भी अंतिम समय में कई नए केन्द्र बनाए गए थे। डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि जनपदीय परीक्षा समिति ने परीक्षा केन्द्र निर्धारण व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को भी निर्णय नहीं ले सकी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण समय से करा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें