Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUnity in Diversity Dargah of Data Karim Shah in Baldi Ray Celebrates Hindu-Muslim Brotherhood

चरम पर पहुंचा दाता करीम शाह का मेला

Sultanpur News - बल्दीराय तहसील के भवानी शिवपुर गांव में दाता करीम शाह की मजार पर हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र होते हैं। यहां चादर चढ़ाने और मन्नतें मांगने का प्रचलन है। वसंतपंचमी पर एक महीने का मेला लगता है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 16 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
चरम पर पहुंचा दाता करीम शाह का मेला

बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के भवानी शिवपुर गांव के पास स्थित दाता करीम शाह की मजार क्षेत्रीय लोगों की आस्था, विश्वास और आपसी भाईचारे की मिसाल बनी हुई है। यहां हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग मजार पर चादर चढ़ाते हैं व मत्था टेकते हैं। उनको विश्वास है कि यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं,वसंतपंचमी के दिन से यहाँ एक महीने तक बड़ा मेला भी लगता है। और मजार के बगल स्थित धूनी बारहों महीने जलती रहती है। क्षेत्र में यहां पर लगने वाला मेला धुनिया का मेला नाम से मशहूर है। प्रतिवर्ष वसंतपंचमी के दिन से एक महीने तक बड़ा मेला लगता है। दाता करीम शाह के बगल में स्थित बजरंगबली की भी पूजा हिंदू या मुस्लिम मिलकर एक साथ करते हैं यह मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। इस मेले में रायबरेली, लखनऊ,अयोध्या, गोण्डा, बहराइच, रुदौली, बंगाल व प्रतापगढ़ आदि जनपदों के दुकानदार आकर अपनी दुकानें लगाते हैं। मेले में वैसे तो जादूगर,सर्कस, झूला आदि आते हैं, लेकिन साथ ही सबसे ज्यादा सामान लकड़ी के बने अच्छे अच्छे सोफा, फर्नीचर,आलमारी ट्रंक आदि काफी मशहूर हैं। दैनिक उपयोग व शादी विवाह के लिये जिनकी अच्छी बिक्री होती है। यहां के मेले में उत्तम प्रकार की लाठी की बिक्री भी होती है। साथ ही इस मेले में रुदौली की पपड़ी, कांशीराम की जलेबी,गन्ना व बड़ी वाली बेर की बिक्री मशहूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें