रसूलाबाद को हराकर अलीगंज ने ट्रॉफी जीती
Sultanpur News - रसूलाबाद को हराकर अलीगंज ने ट्रॉफी जीतीरसूलाबाद को हराकर अलीगंज ने ट्रॉफी जीतीरसूलाबाद को हराकर अलीगंज ने ट्रॉफी जीतीरसूलाबाद को हराकर अलीगंज ने ट
बल्दीराय। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली खेल मैदान में आयोजित अंडर 19 वॉलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला अलीगंज व रसूलाबाद की टीम के बीच हुआ। इसमें अलीगंज की टीम ने रसूलाबाद को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ग़ुलाम हैदर उर्फ बब्बू ने ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। कहा कि जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरुरी है उसी प्रकार खेल भी जरुरी है। इस मौके पर रेहान,इंद्रजीत, सुलतान खान,फैजान खान,अदनान,अलीशान,आदिल,नोमान,शाबिर अली, जीशान, हमजा, अमन, मास्टर समीम, बीडीसी मोनू,हकीक मास्टर, ठेकेदार बब्बू,ठेकेदार मासूक,निहाल अहमद,सोहेल व जमील अहमद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।