सुलतानपुर-1500 मीटर दौड़ में चन्द्र मोहन, 400 में शाहबाज अव्वल
सुलतानपुर में केएनआईपीएसएस परिसर में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद, डिस्कश थ्रो और जेवलिंग थ्रो...
सुलतानपुर। केएनआईपीएसएस परिसर में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के पहले दिन शुक्रवार को दौड़ ,गोला फेंक, लम्बी कूद, डिस्कश थ्रो एवं जेवलिंग थ्रो क्रीड़ा प्रतियोगिताएं हुईं। 1500 मीटर फाइनल छात्र दौड़ में चन्द्र मोहन, बीए तृतीय सेमेस्टर एवं 400 मीटर फाइनल छात्र दौड़ में शाहबाज खान, बीए प्रथम सेमेस्टर अव्वल रहे। वहीं छात्र व छात्रा गोला फेंक प्रतियोगिता में अखिलेश यादव , बीपीएड प्रथम सेमेस्टर एवं रोशनी, बीए तृतीय सेमेस्टर प्रथम रहीं। लम्बी कूद प्रतियोगिता में अनुभव सिंह, बीएससी मैथ पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर एवं छात्राओं में खुशी बीकाम प्रथम सेमेस्टर अव्वल रही। छात्र जेवलिंग थ्रो प्रतियोगिता में आयुष तिवारी, बीएसी पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहे। छात्र व छात्राओं के मध्य 100 एवं 200 मीटर की हीट प्रतियोगिता भी हुई । मीडिया प्रभारी डॉ. आर पी मिश्र नें बताया कि संस्थान के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण गोला फेंक व शिक्षिकाएं म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कीं। शिक्षक वर्ग में डॉ. सुधांशु प्रताप सिंह एवं शिक्षणेत्तर वर्ग में पुष्पेन्दर द्विवेदी अव्वल रहे। शिक्षिकाओं में आयोजित म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में डॉ. दीपमाला द्विवेदी पहले स्थान पर सफल रहीं। प्रोफेसर प्रतिमा सिंह व डॉ. पवन रावत नें एनाउंसर की भुमिका का निर्वहन किया। समारोह में प्रोफेसर राधेश्याम सिंह मुख्य अपीलीय निर्णायक एवं प्रोफेसर बिहारी सिंह, प्रोफेसर वीपी सिंह, प्रोफेसर रंजना सिंह, प्रोफेसर किरन सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. सुनीता राय, डॉ. नवल्दे, डॉ. वैभव सिंह ,डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ,डॉ. प्रभात सिंह व डॉ. सुरेश कुमार आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार सिंह प्राचार्य ने उपप्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह, प्रोफेसर बिहारी सिंह, प्रोफेसर रंजना सिंह व मुख्य अनुशासक सुधांशु प्रताप सिंह के साथ बाबू केएन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य ने कहा,प्रतियोगिताओं के माध्यम से आज युवा रोजगारोन्मुख हुए हैं। कोई भी क्रीड़ा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रबल आधार का कार्य करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।