सुलतानपुर: तालाब में ट्रक ड्राइवर का शव मिला,हत्या की आशंका
Sultanpur News - सुलतानपुर: तालाब में ट्रक ड्राइवर का शव मिला,हत्या की आशंकासुलतानपुर: तालाब में ट्रक ड्राइवर का शव मिला,हत्या की आशंकासुलतानपुर: तालाब में ट्रक ड्राइव
गोसाईगंज,संवाददाता बरौंसा गोपी का पुरवा गांव में तालाब के पानी में मंगलवार सुबह एक ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी आंख पर चोट के निशान पाए गए। इससे परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
जयसिंहपुर कोतवाली के बरौंसा गोपी का पुरवा निवासी प्रवेश उर्फ कक्कू (34) ट्रक चालक था। सोमवार को वह वाहन लेकर घर की तरफ आया था। गांव के पास हाइवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके वह परिवार वालों से मिलने घर आया। बड़े भाई ने बताया शाम करीब सात बजे प्रवेश घर से खाना खाकर गाड़ी लेकर जाने के लिए निकला था। सुबह शव गांव में ही तालाब के अंदर पानी में मिला। घटना की सूचना पर कोतवाल अनिरुद्ध सिंह, चौकी इंचार्ज बरौंसा धर्मेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक के पिता देव प्रकाश उर्फ झल्लू माली ने अज्ञात लोगों द्वारा बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। चार भाइयों में प्रवेश दूसरे नंबर पर था। वह अपने पीछे पत्नी क्षमता, तीन बच्चों गौरव, माही और नैंसी छोड़ गया है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। सीओ रमेश कुमार ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।