सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आपस में भिड़े तीन वाहन
Sultanpur News - कंटेनर चालक साइड में वाहन खड़ाकर गया था बाथरूम कंटेनर चालक साइड में वाहन खड़ाकर गया था बाथरूमकंटेनर चालक साइड में वाहन खड़ाकर गया था बाथरूमकंटेनर चालक सा
कंटेनर चालक साइड में वाहन खड़ाकर गया था बाथरूम पहले डीसीएम फिर कंटेनर आकर घुसा, चालक का टूटा पैर
सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 155 पर एक के बाद एक तीन माल वाहक वाहन आपस में भिड़ गए। इसमें एक ट्रक चालक का पैर टूट गया है। जबकि कंटेनर, डीसीएम और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। यूपीडा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया।
बुधवार को कंटेनर नंबर एचपी 12 जी 6314 का चालक रवि कुमार (44) पुत्र प्रेमचंद निवासी बुढ़िया थाना बुढ़िया जनपद यमुनानगर हरियाणा पॉइंट 153.3 पर खड़ी करके बाथरूम के लिए गया था। इसी समय पीछे से दूसरी डीसीएम गाड़ी नंबर यूपी 25 जीटी 8157 का चालक दिनेश पुत्र संतराम निवासी फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली साथ में दूसरा ड्राइवर पप्पू (50) वाहन लेकर पहुंचा। डीसीएम काफी स्पीड में थी ऐसे में वो आगे खड़ी ट्रक कंटेनर जा टकराई। इसी के पीछे कंटेनर नंबर एचआर 46 जी 1617 का चालक गाड़ी चलाते हुए आया और आगे खड़ी डीसीएम गाड़ी में बाएं से टक्कर मार दिया। इससे मौके पर तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे पीछे वाला ट्रक आगे से ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है।
सभी गाड़ियों को मौके से सुरक्षा के दृष्टिकोण से हटाने के लिए जीआर कंपनी के रिकवरी वैन को तत्काल बुलाया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंतजाम किए गए। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवागमन चालू कराया गया। दूसरी डीसीएम गाड़ी के चालक पप्पू का पैर टूट गया। उसे इलाज के लिए प्राइवेट साधन से जाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।