सुलतानपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,युवक का हाथ टूटा
Sultanpur News - लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज कस्बे में ट्रक ने बाइक सवार अर्जुन निषाद को टक्कर मार दी। हादसे में उनका हाथ टूट गया। स्थानीय पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गोसाईगंज,संवाददाता लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज कस्बे में बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक का हाथ टूट गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र फतेहपुर संगत निवासी अर्जुन उर्फ गोरे निषाद पुत्र गुड्डू निषाद शनिवार रात करीब दस बजे लखनऊ-बलिया राजमार्ग के रास्ते बाइक से बरौंसा की तरफ से घर जा रहा था। अभी वह थाना क्षेत्र के गोसाईगंज कस्बे में ग्रामीण बैंक के सामने पहुंचा था कि सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। सड़क हादसे में युवक का एक हाथ टूट गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह और ऋषि कुमार ने पुलिस जीप से घायल को अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।