Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTruck Accident on Purvanchal Expressway Driver Injured After Losing Control

एक्सप्रेस-वे पर लकड़ी लदा ट्रेलर पलटा, लगा जाम

Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेलर के चालक को झपकी आने से वाहन पलट गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस-वे पर लकड़ी लदा ट्रेलर पलटा, लगा जाम

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 153.7 के पास आज तड़के हादसा हो गया। लकड़ी लादकर हरियाणा जा रहा एक ट्रेलर के चालक को झपकी आ गई। वाहन अनियंत्रित होकर बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे कुछ देर मार्ग बाधित रहा। जाम में वाहन फंस गए। ट्रेलर मऊ से लकड़ी भरकर हरियाणा की ओर जा रहा था। ट्रेलर के पलटते ही एक्सप्रेस-वे पर लकड़ियां बिखर गईं। जिसके कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। हालांकि एक्सप्रेस-वे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों में रामजगत तिवारी और त्रिलोकीनाथ पांडेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी को बुलाया।

जेसीबी के माध्यम से ट्रेलर को किनारे हटवाया और लकड़ी को हटवाकर यातायात को जल्द ही सुचारू करा दिया। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक गुरप्रीत सिंह घायल हो गया। जिसे तत्काल जीआर कंपनी की एंबुलेंस से सीएचसी दोस्तपुर इलाज के लिए भेजा गया। दुर्घटना में ट्रेलर का दूसरा चालक विक्रम सिंह पूरी तरह सुरक्षित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें