सुलतानपुर: पुरानी पेंशन बहाली में शहीद शिक्षकों को श्रद्धांजलि
Sultanpur News - तिकोनिया पार्क में पुरानी पेंशन बहाली के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तिकोनिया पार्क में पुरानी पेंशन बहाली के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तिकोनिया प
तिकोनिया पार्क में पुरानी पेंशन बहाली के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कमलेश गिरि को कादीपुर ब्लॉक का आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया
सुलतानपुर,संवाददाता।
तिकोनिया पार्क में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए शहीद हुए डॉ. रामाशीष सिंह की याद में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री मो. हसीब,उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य और जिला प्रवक्ता मनोज दूबे के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। सभा में सैकड़ों शिक्षक,कर्मचारी और विभिन्न विभागों के संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने बताया कि सात दिसंबर 2016 को डॉ. रामाशीष सिंह लखनऊ विधानसभा के सामने धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित हो करके पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे कि अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें वह शहीद हो गए। उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पुरानी पेंशन की बहाली सुनिश्चित की जाएगी। संघ के मांडलिक मंत्री शमीम अहमद ने शिक्षकों और कर्मचारियों की एकता पर जोर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष कुड़वार देशराज, दूबेपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पांडेय, जयसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह,भदैया ब्लॉक अध्यक्ष कामेश्वर गोंड़,धनपतगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह,लम्भुआ ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह,बल्दीराय ब्लॉक मंत्री शिव शंकर,मोतिगरपुर ब्लॉक मंत्री नवीन श्रीवास्तव और अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आंदोलन के प्रति दृढ़ संकल्प जताया। कमलेश गिरि को कादीपुर ब्लॉक का आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया।अटेवा जिला महामंत्री मो. हसीब ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए पुरानी पेंशन बहाल होने का भरोसा दिलाया। बल्दीराय ब्लॉक मंत्री शिव शंकर ने संघर्ष यात्रा में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़ और जिला मंत्री डिप्लोमा फार्मेसिस्ट लक्ष्मण स्वरूप ने कहा कि डॉ. रामाशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब पुरानी पेंशन बहाल होगी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया और आंदोलन को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया। सभा में रामाशीष मौर्य जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,राधेश्याम मौर्य जिला उपाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, जिला आईटी सेल प्रभारी चन्द्रपाल राजभर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गरिमा चौरसिया, कोषाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर सिंह और कांति सिंह,अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्र, राकेश गुप्ता,उपेन्द्र सिंह,अजीत सिंह, के के सिंह,मनोज मौर्य,चंद्रिका प्रसाद,विजय बहादुर सिंह,संजय,सुरेश यादव सहित सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।