इटकौली में फांसी लगाकर दुकानदार ने की आत्महत्या
फोटो नं. - घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस जमा भीड़।इटकौली में फांसी लगाकर दुकानदार ने की आत्महत्याइटकौली में फांसी लगाकर दुकानदार ने की आत्महत्याइ
फोटो नं. - घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस जमा भीड़। दीपावली की सुबह दस बजे की है घटना
गोसाईगंज,संवाददाता
गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इटकौली में दीपावली की सुबह दुकानदार का शव फंदे से लटकता पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
थाना क्षेत्र इटकौली निवासी दीपक कसौधन उर्फ शनी (32) पुत्र मिश्रीलाल की लखनऊ बलिया हाईवे पर मकान है। उसने मकान के अगले हिस्से में चाय-पान की दुकान कर रखी थी। गुरुवार सुबह करीब दस बजे जब पत्नी उसको नाश्ते के लिए पूछने गई तो कमरे के अंदर का नजारा देख कर दंग रह गई। दीपक का शव रस्सी के सहारे छत में लगे हुक से लटक रहा है। हल्ला गुहार पर अगल- बगल के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे टांटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाबचंद्र ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दीपक अपने पीछे वृद्ध पिता मिश्रीलाल,पत्नी रंजू कसौधन,पुत्री नैना(9), नैंसी(5) व दो वर्ष की पुत्री प्रियांशी को छोड़ गया है। दुकानदार की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।
छोटी से दुकान से करता था गुजारा- दिलीप के पिता वृद्ध अवस्था में पहुंच चुके हैं। दिलीप के ऊपर पिता,पत्नी और तीन बेटियों की जिम्मेदारी थी। वह मकान के अगले हिस्से में दुकान और ठेला लगाकर चाय-पान की दुकान लगाता था। उसी से परिवार का गुजारा होता था। बुधवार से दीपक ने भोजन नही किया था। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह किसी बात को लेकर परेशान था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।