Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Road Accidents Claim Lives of Pilgrims in Sultanpur

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

Sultanpur News - तीर्थयात्री की वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार ने दम तोड़ा बस की

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

तीर्थयात्री की वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार ने दम तोड़ा बस की चपेट में आने से मुंबई के एक तीर्थयात्री की जान गई

23एसयूएल 5: कोमल सिंह (फाइल फोटो )

सुलतानपुर/जयसिंहपुर, संवाददाता।

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। कोतवाली देहता थाना क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराष्ट्र के थाणे से महाकुंभ स्नान करने आए 74 वर्षीय बुर्जुग को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। उन्होंने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। उधर,जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर बाइक सवार एक तीर्थयात्री की वाहन की चपेट मे आकर दम तोड़ दिया।

महाराष्ट्र के थाणे से 74 वर्षीय जनेश्वर कुमार त्यागी अपनी पत्नी, पुत्र और बहू के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने आए थे। जहां से वह शनिवार रात प्राइवेट कार से अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में कोतवाली देहात के उतरी स्थित एक होटल पर रुके। परिवार के सदस्य होटल में चाय पी रहे थे। इसी बीच जनेश्वर लघुशंका के लिए सड़क पार कर गए। वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनकों मृत घोषित कर दिया गया। परिवार रविवार को अयोध्या में रामलला दर्शन के बाद मुंबई लौटने वाला था। लेकिन दुर्घटना होने से परिवार में शोक छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश की जा रही है।

दूसरी ओर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक तीर्थयात्री की वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के छोटे बेटे कोमल सिंह उर्फ अभय सिंह रविवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से बगियागांव से बरौसा की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में जयसिंहपुर गैस एजेंसी के पास अयोध्या दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के एक वाहन ने तेज रफ्तार गति से बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक कोमल सिंह (27) सड़क पर दूर तक घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि संदिग्ध वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बरुआ निवासी ओमप्रकाश सिंह के दो बेटों विकास सिंह,कोमल सिंह में 27 वर्षीय कोमल छोटा बेटा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें