सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौत
Sultanpur News - गोसाईगंज में इटकौली गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक सौरभ सिंह की मौत हो गई। वह सोमवार सुबह स्कूल जा रहे थे, तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें...

गोसाईगंज (सुलतानपुर) संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इटकौली गांव के पास जयसिंहपुर मोड़ पर बाइक सवार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत शिक्षक सोमवार की सुबह बाइक से विद्यालय जाने के लिए निकला था। अंबेडकर नगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के पूरे दरबार गांव निवासी सौरभ सिंह (30) वैदहा स्थित श्रीमती धनपति देवी जायसवाल लघु माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वह सुलतानपुर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। सोमवार की सुबह वह सुल्तानपुर से विद्यालय जा रहे थे। वह अभी गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इटकौली के पास जयसिंहपुर-इटकौली मार्ग पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरभ सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। मृतक सौरभ अपने पीछे पत्नी कीर्ति सिंह को छोड़ गए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। तहरीर प्राप्त कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।