परसा के पास हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत, महिला ने दम तोड़ा
Sultanpur News - 22 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में अब तीसरी मौत हुई है। टेंपो चालक और एक युवती की दुर्घटना में जान चली गई थी। घायल महिला का इलाज लखनऊ में चल रहा था, जहां रविवार को उसकी भी मृत्यु...
बाइस नवंबर को ट्रक ने टेंपो को मारी थी टक्कर गोसाईगंज,संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर परसा गांव के पास 22 नवंबर को हुए सड़क हादसे में रविवार को तीसरी मौत हो गई। दुर्घटना के दिन टेंपो चालक और युवती की जान गई थी। नौ दिन बाद हादसे में घायल महिला की लखनऊ में इलाज के दौरान सांस थम गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।
जयसिंहपुर कोतवाली के बिझूरी महमूदपुर निवासी अशोक कुमार मिश्र के यहां 21 नवंबर को तिलक उत्सव कार्यक्रम था। अगले दिन सुबह उनके रिश्तेदार बरौंसा नारायनपुर निवासी अनिल कुमार मिश्र अपनी भाभी सुमन मिश्रा उर्फ ज्योति, बेटे उज्जवल व कुड़वार थाने के राजापुर निवासी नीतू दुबे, आंचल दुबे, शोभित दुबे टेंपो बुक कर घर जा रहे थे।
परसा गांव के पास बने अंडरपास के सर्विस लेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दिया। हादसे में टेंपो चालक शशिकांत पांडेय की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। गंभीर अवस्था में आंचल को परिवारजन प्रयागराज ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी भी सांस थम गई। नरायनपुर की ज्योति उर्फ सुमन का प्रयागराज में इलाज चल रहा था। परिवारजन शनिवार शाम हालत बिगड़ने पर अपेक्स ट्रामा सेंटर पीजीआई लखनऊ ले गए। रविवार सुबह ज्योति की मौत हो गई। नरायनपुर के उज्जवल मिश्र और कुड़वार थाने के राजापुर पंडित का पुरवा निवासी नीतू दुबे का गंभीर अवस्था में प्रयागराज में इलाज चल रहा है। सुमन मिश्रा उर्फ ज्योति की मौत से पति जितेंद्र मिश्र सहित अन्य परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।