सुलतानपुर-सड़क हादसे मौत के मामले, ट्रक चालक पर केस
Sultanpur News - गोसाईगंज में 21 अप्रैल को एक भीषण सड़क हादसे में शिक्षक सौरभ सिंह की मौत हो गई। वह बाइक से विद्यालय जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल सौरभ को अस्पताल ले जाया...

गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इटकौली- जयसिंहपुर मार्ग पर 21 अप्रैल की सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई थी। घटना के पांचवे दिन मृतक के भाई ने मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि उनका शिक्षक भाई सौरभ सिंह 21 अप्रैल की सुबह लोलेपुर से बाइक से वैदहा स्थित विद्यालय में जा रहा था। जैसे ही वह इटकौली तिराहे के पास पहुंचे थे,तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सौरभ कुमार सिंह को जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सत्येन्द्र विक्रम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र पाल ने बताया विवेचना प्रचलित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।