Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Incident 9-Year-Old Dies After Venomous Bite in Sultanpur
विषैले जंतु के काटने से बच्चे की मौत
Sultanpur News - कूरेभार (सुलतानपुर) के मुसहर नचना गांव में एक 9 वर्षीय बच्चा विकास खेलते समय किसी विषैले जंतु के काटने से घायल हो गया। परिजन उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाना...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 10:58 PM

कूरेभार (सुलतानपुर), संवाददाता थाना क्षेत्र के मुसहर नचना गांव में रविवार की दोपहर संजय कुमार का नौ वर्षीय पुत्र विकास घर के सामने खेल रहा था, तभी किसी विषैले जंतु ने उसे काट लिया। परिजन इलाज के लिए इरूल स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां ले गए। वहां पर उसकी और हालत खराब होने लगी, तो परिजनों इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते हैं परिजनों में कोहराम मच या।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।