Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Death of Young Man at Poultry Farm Investigation Underway

सुलतानपुर: इटकौली में फंदे से युवक का शव लटकता मिला

Sultanpur News - फतेहपुर संगत के रामकुमार पाल के बेटे राकेश कुमार की इटकौली गांव के मुर्गी फार्म पर संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। उसका शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 16 Jan 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर संगत गांव निवासी युवक करता था मुर्गी फार्म की रखवाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा

गोसाईगंज,संवाददाता। इटकौली गांव में मुर्गी फार्म पर बुधवार देर शाम एक युवक का शव रस्सी के सहारे लोहे की पाइप से लटकता पाया गया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिवारजन ने बताया युवक मुर्गी फार्म की रखवाली करता था।

गोसाईगंज थाना के फतेहपुर संगत निवासी रामकुमार पाल का इटकौली गांव में खेत है। वहां वह ट्यूवेल लगाकर परिवार के साथ खेती करता है। उसने इटकौली के ही उज्जैर सिद्दीकी का खेत भी बटाई पर ले रखा था। रामकुमार का बेटा राकेश कुमार उर्फ अवधेश खेत के बगल स्थित उज्जैर के मुर्गी फार्म की रखवाली करता था। बुधवार को राकेश फार्म पर अकेला था। शाम करीब सात बजे उज्जैर जब अपने मुर्गी फार्म पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए। मुर्गी फार्म के अंदर राकेश का शव रस्सी के सहारे लोहे की पाइप से लटक रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। मृतक के पिता रामकुमार पाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक सात भाई बहनों में पांचवे नंबर पर था। दो भाई और दो बहनों की शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया पुलिस कार्रवाई में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें