सुलतानपुर:अमित अग्रहरि का जन सहयोग से अंतिम संस्कार
Sultanpur News - सुलतानपुर:अमित अग्रहरि का जन सहयोग से अंतिम संस्कारसुलतानपुर:अमित अग्रहरि का जन सहयोग से अंतिम संस्कारसुलतानपुर:अमित अग्रहरि का जन सहयोग से अंतिम संस्
चांदा। चांदा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कोइरीपुर मोहल्ला कंचननगर निवासी अमित कुमार अग्रहरि का सोमवार रात कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक सिंहौल रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। अमित बहुत ही गरीब था। उसकी पत्नी सीता अग्रहरि ने पुलिस चौकी पर अपनी लाचारी बताई। शव जन सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया । चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा द्वारा अपने खर्च से वाहन की व्यवस्था की। वहां से अंतिम संस्कार के लिए शव को देवाड़ घाट भेजा गया। मृतक की पत्नी सीता,उसके बहनोई लल्लू अग्रहरि,शिव नारायण सोनी,अजय अग्रहरि साथ थे। सीता के बहनोई ने शव को मुखाग्नि दी। भतीजा एवं उसका दोस्त एवं अन्य लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। कस्बे के सुधीर साहू, पूर्व चेयरमैन और कुलदीप अग्रहरि सहित कई लोगो ने पोस्टमार्टम के लिए जाते समय आर्थिक सहयोग भी दिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।