Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Car Accident on Purvanchal Expressway Claims One Life and Injures Four Family Members

सुलतानपुर: सड़क दुर्घटना में चालक की मौत,चार घायल

Sultanpur News - गोसाईगंज थानाक्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक कार और टैंकर के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में कार चालक मोहम्मद कैफ की मौत हो गई और उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 1 Dec 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा एक ही परिवार के सदस्य कार से लखनऊ से मऊ की ओर जा रहे थे

गोसाईगंज,संवाददाता

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अरवल कीरी करवत एयरस्ट्रिप के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से मऊ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पीछे से टैंकर में घुस गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। एक ही परिवार के महिला समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मऊ जिले के मधुबन गांव की आशिया खातून रविवार को अपने परिवार के साथ कार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ से घर जा रही थी। गोसाईगंज थाने के 126.9 किलोमीटर पर अरवल कीरी करवत एयरस्ट्रिप के पास रफ्तार अधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही टैंकर में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक मोहम्मद कैफ (40) निवासी मुंशीपुरा जनपद मऊ, कार सवार आशिया खातून (55), अफरोज आलम (40), सादिया (8), आसिब (7) घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे जुपीड़ा के अधिकारी प्रेम पाल सिंह एवं सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने एंबुलेंस और पीआरवी वाहन से घायलों को सीएचसी कूरेभार और जयसिंहपुर पहुंचाया। कार चालक मोहम्मद कैफ को जयसिंहपुर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अफरोज आलम और आशिया खातून को सीएचसी से राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अफरोज सऊदी अरब में नौकरी करता है। वह रविवार सुबह फ्लाइट से लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचा था। परिवार के लोग उसको एअरपोर्ट से लेकर मऊ जा रहे थे। हादसे के वक्त कार में कुल आठ लोग सवार थे। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें