दुर्घटना में बस चालक-परिचालक की मौत,दो घायल
Sultanpur News - दुर्घटना में बस चालक-परिचालक की मौत,दो घायलदुर्घटना में बस चालक-परिचालक की मौत,दो घायलदुर्घटना में बस चालक-परिचालक की मौत,दो घायलदुर्घटना में बस चालक-
बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ेला के पास ट्रक की ठोकर से हादसा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,दुर्घटनाकारित ट्रक पुलिस के कब्जे में
फोटो भी है
सुलतानपुर/कादीपुर। बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कादीपुर थाना क्षेत्र स्थित पड़ेला गांव के पास रोडवेज अनुबंधित बस तेज कोहरे के बीच ओवरटेक करते हुए ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक दूसरे बस का परिचालक जो इसी बस में सवार था गेट के पास से उछलकर नीचे गिर गया। जहां ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर बस चालक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में बस सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से अभी भी घायल हैं।
शुक्रवार सुबह अनुबंधित बस संख्या यूपी 44 बीटी 0039 सुलतानपुर से शाहगंज जा रही थी। बस कादीपुर से आगे पड़ेला के पास बजरंग नगर बाजार के निकट कमौरा सरैया गांव सीमा में सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में आगे बैठा ड्यूटी पर जा रहा दूसरी बस का परिचालक सौरभ तिवारी उम्र करीब 27 वर्ष आगे का शीशा तोड़ते हुए नीचे जा गिरा,ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में चालक इरशाद उम्र 26 वर्ष मेडिकल कालेज लाया गया,जहा मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस का परिचालक दीपक कुमार उम्र 42 वर्ष और शाहगंज डिपो के वर्कशॉप कर्मचारी विनोद कुमार उम्र 42 वर्ष घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनसेट
सौरभ की मौत से दो परिवारों पर टूटा पहाड़
अभी एक साल पहले हुई थी सौरभ की शादी
कुरौली गांव का सौरभ संविदा परिचालक था
कादीपुर/मोतिगरपुर। दुर्घटना में मृत परिचालक सौरभ तिवारी उर्फ सूरज पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पारस पट्टी कुरौली गांव के रहने वाले वह रोडवेज में संविदा परिचालक थे। शुक्रवार को अंडरटेकिंग बस में सवार होकर ड्यूटी करने के लिए बिजेथुआ महावीरन जा रहे थे। अभी एक वर्ष पहले ही उनकी शादी कोतवाली जयसिंहपुर के परसरा गांव में पूनम के साथ हुई थी। इस हृदय विदारक घटना से नम का सुहाग उजड गया। घटना से दो परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा। दूसरी ओर दुर्घटना में मृत बस चालक इरशाद (26) पुत्र सिराज खान पांचोपीरन कोतवाली नगर का रहने वाला था। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार को उसका एक छोटा भाई मेराज, दो बहनें और मां है। घायल विनोद कुमार (42) पुत्र बुद्धू राम नई कालोनी पयागीपुर कोतवाली नगर और परिचालक दीपक कुमार (42) पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता राहुल चौराहा कोतवाली नगर का रहने वाला है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि दुर्घटनाकारित ट्रक को पकड़ लिया गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कोट
मृतक रोडवेज संविदा परिचालक सौरभ बस लाने विजेथुआ धाम को जा रहा था। मृतक चालक और परिचालक के अंतिम संस्कार के लिए पांच-पांच हजार रुपए की सहायता दे दी गई है। घायलों को इलाज के लिए 20 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी गई है। मृतक के परिवार को इंश्योरेंस की धनराशि पांच लाख रुपए औपचारिकता पूरी होने पर दी जाएगी।
विनोद कुमार शुक्ल, एआरएम सुलतानपुर डिपो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।