सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में युवक की मौत
Sultanpur News - सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात को बाइक सवार एक युवक
सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल है। उसे यूपीडा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिठला भेजा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 97.8 पर हुई है। जहां बाइक सवार दो युवक दिल्ली से आजमगढ़ जा रहे थे। दोनों जब किमी 97.8 पर पहुंचे तो अचानक तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। लोगों ने इसकी सूचना यूपीडा को दी। यूपीडा कर्मियों ने दोनों युवकों को एम्बुलेंस से पिठला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया दूसरे का इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान आकाश पुत्र अजीत निवासी मायापूरी रेलवे लाइन साऊथ वेस्ट नई दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान आजमगढ़ निवासी विकास पुत्र विजय चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर परिजनों को सूचना दिया है। थानाध्यक्ष बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।