रोडवेज पिंक बस से दरवाजा खोलकर थूकते समय गिरा व्यक्ति,मौत
Sultanpur News - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बल्दीराय थाना क्षेत्र में हुई घटनापूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बल्दीराय थाना क्षेत्र में हुई घटनापूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बल्द
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बल्दीराय थाना क्षेत्र में हुई घटना मौत का शिकार व्यक्ति लखनऊ का है रहने वाला
सुलतानपुर, संवाददाता
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 93.500 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चलती रोडवेज की पिंक बस से गिरकर लखनऊ के एक यात्री की मौत हो गई। यूपीडा की सूचना पर बल्दीराय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को थाना पर खड़ी करवा दिया गया है।
चारबाग डिपो की पिंक बस शनिवार सुबह 10:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे के रास्ते आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी। बस पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे के किमी 93.500 पर बल्दीराय के बीही के पास पहुंची तो उसी समय एक व्यक्ति बस का दरवाजा खोलकर थूकने लगा। ऐसे में झटके से चलती बस से वो सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। बस को रोका गया और यूपीडा के अधिकारियों समेत पुलिस को सूचना दी गई। यूपीडा कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस से सीएचसी बल्दीराय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बस को थाने पर लेकर आई है। मृतक की पहचान लखनऊ के चिन्हट थाना अंतर्गत शेखर होटल छतरीक रोड निवासी राम जियावन पुत्र छातु के रूप में हुई है। बस पर मृतक के साथ उसकी पत्नी सावित्री भी सवार थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।