Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरTragic Accident on Purvanchal Expressway Auto Collision with Truck Claims Two Lives

सुलतानपुर-सड़क दुर्घटना में किशोरी समेत दो की मौत,पांच घायल

जयसिंहपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक रोड पर शुक्रवार को ट्रक और सवारी ऑटो के बीच टक्कर में ऑटो चालक और एक किशोरी की मौत हो गई। हादसे में परिवार के पांच लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 22 Nov 2024 07:06 PM
share Share

जयसिंहपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक रोड के पास शुक्रवार दोपहर ट्रक ने एक सवारी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो चालक की घटना स्थल पर और एक किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना में टैम्पों सवार एक की परिवार के पांच लोग घायल हैं। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया गया,जहां से परिजन उनको प्रयागराज ले गए हैं। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी-बिझुरी मार्ग पर परसा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लिंक रोड है। शुक्रवार दोपहर 12.25 बजे के आसपास यहां पर एक सवारी ऑटो एक ही परिवार के लोगों को लेकर जा रहा था। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए तेज रफ़्तार आई ट्रक ने सवारी ऑटो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक शशिकांत पांडेय निवासी पांडेयपुर थाना गोसाईंगंज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर गंभीर रुप से घायल किशोरी आंचल दुबे (17) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि ऑटो सवार जयसिंहपुर कोतवाली के नारायणपुर निवासी अनिल कुमार मिश्रा (45), उनका पुत्र उज्जवल (17), भाभी ज्योति मिश्रा (42)भांजी-भांजे नीतू दुबे (23) और शोभित दुबे (12) निवासी राजापुर कुड़वार घायल हैं। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से परिजन सभी को प्रयागराज के हॉस्पिटल में लेकर गए हैं।

परिवारवालों ने बताया कि अनिल की बहन का जयसिंहपुर के बिझुई महमूदपुर में घर है। गुरुवार को यहां तिलक समारोह आयोजित था, जिसमें सभी शामिल होने आए थे। शुक्रवार को घर लौटने के लिए अनिल ने चालक शशिकांत पांडेय निवासी पांडेयपुर थाना गोसाईंगंज को फोनकर बुलाया था। पुलिस ने शशिकांत के शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी ने दुर्घटना की तहरीर नहीं दी है। फिल हाल पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें