Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरTraffic Disruption in Gosain Ganj Due to Religious Procession Causes Delays for Commuters

गोसाईगंज में रूट डायवर्जन से परेशान हुए राहगीर

गोसाईगंज क्षेत्र में एक धार्मिक आयोजन के चलते जुलूस निकाला गया, जिससे लखनऊ-बलिया हाईवे पर रूट डायवर्जन हुआ। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि अधिकारी रूट डायवर्जन की जानकारी देने से इनकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 22 Oct 2024 09:27 PM
share Share

गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज क्षेत्र के एक धार्मिक आयोजन के चलते सोमवार की शाम जुलूस निकाला गया। इसके कारण लखनऊ-बलिया हाईवे के गोसाईगंज बाजार से किए गए रूट डायवर्जन से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं संबंधित अधिकारी रूट डायवर्जन को नकार रहे हैं। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ सहित स्थानीय थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे। इस बीच पुलिस की गाड़ी लगाकर अचानक रूट डायवर्ट कर दिया गया। वाहनों को इटकौली-जयसिंहपुर मार्ग संपर्क मार्ग से भेजा गया। जिसके कारण पांच मिनट का सफर तय करने में आधे घण्टे से ज्यादा समय लग गया। रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे रमेश और धर्मेंद्र ने बताया कि वह तय समय सीमा में लखनऊ नहीं पहुंच पाएंगे। उनका कहना था अगर उन्हें पता होता तो वह छोटे वाहन से सुलतानपुर जाकर लखनऊ के लिए बस पकड़ लेते। ऐसे रूट डायवर्जन की सूचना पूर्व में देनी चाहिए। जिससे राहगीरों को परेशानी न उठानी पड़े।

थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया कि जुलूस के मद्देनजर लखनऊ बलिया हाइवे की एक पटरी से आवागमन कराया जा रहा था। पांच सात मिनट से ज्यादा किसी वाहन को नहीं रोका गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें