Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरTraffic Congestion Relief Initiative in Lambhua Heavy Vehicle Ban

सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

लंभुआ में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहलसुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधसुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 14 Nov 2024 10:41 PM
share Share

लंभुआ में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल लंभुआ, संवाददाता

लंभुआ में लंबे समय से जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर पंचायत ने पहला प्रयास शुरू किया। लंभुआ नगर पंचायत में अब सुबह नौ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह के निर्देश पर डकाही तथा बेदूपारा बाईपास के प्रवेश द्वार पर प्रतिबंध का बोर्ड भी लगा दिया गया है। नगर पंचायत की मुख्य बाजार में दिनभर भारी वाहनों के प्रवेश एवं दुकानों पर सामान उतारने के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। तमाम स्कूलों के स्कूली वाहन भी बच्चों समेत जाम में फंस जाते थे। ईओ श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में नियमावली के अंतर्गत लंभुआ नगर पंचायत में भी यह नियम लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें