सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
लंभुआ में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहलसुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधसुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहन
लंभुआ में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल लंभुआ, संवाददाता
लंभुआ में लंबे समय से जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर पंचायत ने पहला प्रयास शुरू किया। लंभुआ नगर पंचायत में अब सुबह नौ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह के निर्देश पर डकाही तथा बेदूपारा बाईपास के प्रवेश द्वार पर प्रतिबंध का बोर्ड भी लगा दिया गया है। नगर पंचायत की मुख्य बाजार में दिनभर भारी वाहनों के प्रवेश एवं दुकानों पर सामान उतारने के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। तमाम स्कूलों के स्कूली वाहन भी बच्चों समेत जाम में फंस जाते थे। ईओ श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में नियमावली के अंतर्गत लंभुआ नगर पंचायत में भी यह नियम लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।