सुलतानपुर : बोलेरो सवार बदमाशों का हॉकी और धारदार हथियार से व्यापारी नेता पर हमला,हालत गंभीर
Sultanpur News - सुलतानपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यापारी नेता को बदमाशों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल को पहले बिरसिंहपुर अस्पताल और फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाद केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।...
गंभीर हालत में केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर सुलतानपुर । जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत बिरसिंहपुर में पुरानी रंजिश में व्यापारी नेता व फल व्यवसाई को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। बदमाश बोलेरो पर सवार होकर आए थे । घायल अवस्था में व्यवसाई को बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां पर भी हालत चिंताजनक देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
बिरसिंहपुर के जगन्नाथ कनौजिया (48) सोमवार रात दुकान बंद करके घर जा रहे थे। परिजनों के अनुसार रास्ते में उन्हें रोककर बोलेरो सवार लोगों ने रास्ता पूछा। उन्हीं में से एक ने व्यवसाई को पकड़ लिया, और वाहन सवार अन्य लोगों ने हॉकी आदि से जमकर पीटा। हमलावर मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल व्यवसाई को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जहां से लखनऊ रेफर किया गया । अस्पताल में पहुंचे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने बताया कि घायल जगन्नाथ हमारे बाजार अध्यक्ष हैं।
घायल जगन्नाथ के भाई अमरनाथ ने बताया कि गांव में पुरानी रंजिश भी है। बाजार अध्यक्ष के नाते इनको प्रताड़ित भी किया जाता है। अंकित सिंह, मिंटू सिंह, पुनीत सिंह, अमन सिंह इनसे रंजिश चल रही है। बोलेरो से लोग आए इनसे रास्ता पूछे। एक लोग बोलेरो से उतरे और पकड़ लिए। इनके ऊपर चार लोग वार किए हैं। हाकी से मारे हैं, लेकिन उसमें धारदार हथियार भी लगा है। इस मामले में कोतवाल जयसिंहपुर अनिरुद्ध सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।