Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरThree Killed Two Injured in Uncontrolled Car Crash on Purvanchal Expressway

एक्सप्रेस वे पर हादसे में मां- बेटे समेत तीन की मौत

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर कई बार पलटीएक्सप्रेस वे पर हादसे में मां- बेटे समेत तीन की मौतएक्सप्रेस वे पर हादसे में मां- बेटे समेत

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 22 Aug 2024 06:21 PM
share Share

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर कई बार पलटी घायलों को अम्बेडकर नगर रेफर किया गया

जयसिंहपुर, संवाददाता

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार की रात हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर कई बार पलटी। दोस्तपुर पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को दोस्तपुर सीएचसी से आगे के इलाज के लिए रात में अम्बेडकर नगर रेफर किया गया।

आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के बिलारियागंज थाने के नगवा गांव निवासी सर्वेश कुमार (41) पुत्र शिवकुमार प्रजापति अपनी पत्नी गीता देवी ( 39) बेटे युग (4) और अपने रिश्तेदार शैलेश प्रजापति उसकी पत्नी संजू के साथ कार से लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते जा रहा था। कार रात करीब पौने दस बजे एक्सप्रेस वे के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के 149 वें किलोमीटर के समीप पहुंची थी कि बताया जाता है कि अचानक मवेशी के सामने आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार चार पांच बार सड़क पर पलटती रही। जिसके बाद कार में सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पाण्डेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया। वहां चिकित्सक ने गीता पत्नी सर्वेश और उसके बेटे युग को मृत घोषित कर दिया। शैलेश, संजू, सर्वेश को प्राथमिक उपचार के बाद अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया दिया। अम्बेडकर नगर से संजू को लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में संजू की भी सांसे थम गईं। घटना की सूचना पर दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना की सूचना हादसे में घायल परिजनों को दी गई। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख