Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरThree-Day Historic Fair Concludes in Lambhua with Joyful Crowds and Exciting Attractions

सुलतानपुर-झूले व खानपान की दुकानों पर उमड़ी भीड़

लंभुआ में तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुक्रवार को समापन हुआ। मेले में झूले, खाने-पीने की दुकानें, सर्कस और जादू के कैंप्स ने लोगों का ध्यान खींचा। महिलाएं और बच्चे झूलों में झूलते रहे, जबकि दुकानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 22 Nov 2024 06:35 PM
share Share

लंभुआ। लंभुआ में तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। झूले एवं खाने पीने की दुकानों पर महिलाओं एवं बच्चों की खूब भीड़ दिखी। मेले में आए सर्कस एवं जादू के कैंपस में भी लोगों ने काफी आनंद लिया। चाट की दुकानों पर तो भीड़ जमी रही । जलेबी की दुकानों पर लोगों ने जलेबी को भी बड़े चाव से खाया। मेले में गांव से आए छोटे दुकानदार भी गुब्बारे, बांसुरी, सीटी व भोपू बेचते दिखे। इन सामानों की बच्चों ने खूब खरीदारी की। निशानेबाजी में भी लोग अपना हाथ अंदाजने में पीछे नहीं रहे। गुबारों के लगे स्टाल पर भी लोगों ने खूब निशाने साधे और गुब्बारे फोड़े। बड़े-बड़े झूलों पर ज्यादातर लोग झूलते नजर आए सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की दिखी। लंभुआ की मेला वाली बाग में समाजसेवी मनोज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय मेले में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। सादी वर्दी में भी महिला एवं पुरुष पुलिस के जवानों को लगाया गया था। मेला आयोजक शर्मा ने बताया कि मेला बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया, कहा कि हर वर्ष आगे भी अनवरत और बेहतर ढंग से मेला लगता रहेगा। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा एवं उप निरीक्षक जसवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस के जवान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को देख रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें