Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरThree-Day Historic Fair Begins in Lambhua with Thrilling Activities and Safety Measures

सुलतानपुर:लंभुआ में तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ

लंभुआ में तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला शुरू हुआ। समाजसेवी मनोज शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में सर्कस, झूले और जादू के स्टॉल लगे हैं। महिलाओं और बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 20 Nov 2024 04:59 PM
share Share

लंभुआ। संवाददाता बुधवार को लंभुआ में तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ हुआ। मेला आयोजक समाजसेवी मनोज शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध मेले को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। वर्षों से कोतवाली के पीछे स्थित बाग में मेले का आयोजन किया जाता है।

मेले में लगे सर्कस, झूले, जादू के स्टॉल का लोगों ने आनंद उठाया,विभिन्न दुकानों पर जमकर खरीदारी की। मेले में सबसे ज्यादा महिलाओं व बच्चों की भीड़ दिखी। सुरक्षा को देखते हुए पुरुष एवं महिला सिपाही मेले में तैनात है, अन्य थानों से भी फोर्स को बुलाया गया है। मेला आयोजक शर्मा ने बताया कि भगवान राम लक्ष्मण एवं सीता की झांकी निकाली जाएगी तथा समापन के दिन रावण दहन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें