मंदिर में चोरी, ग्रामीणों ने दी तहरीर
Sultanpur News - कुड़वार, संवाददाता बीती रात चोरों ने गांव में बने मंदिर को निशाना
कुड़वार, संवाददाता बीती रात चोरों ने गांव में बने मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में लगे घंटे सहित काफी सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने डायल 112 को बुलाकर चोरी की जानकारी दी।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे लेदई मजरे बहमरपुर गांव में काली माता का मंदिर स्थित है। जिसमें से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने स्पीकर मशीन, माइक, चार घंटा, दान पात्र, बाल्टी लोटा, पूजा के बर्तन ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव निवासी राम सुंदर मिश्रा ने बताया कि घटना की लिखित सूचना उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।