सेंध काट जेवरात उठा ले गए चोर
Sultanpur News - सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही निदूरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर पक्की दीवार काटकर घर में घुसे और नकदी व लाखों के जेवरात समेत कीमती सामान चुरा ले गए। पुलिस...
बल्दीराय, सुलतानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही निदूरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। पक्की दीवार काटकर घर में घुसे चोर हजारों की नकदी, लाखों के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान बटोर ले गए। पुलिस अभी घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे चंद्रिका मिश्र बीही निदूरा निवासी सत्यम कुमार पुत्र श्रीराम बल्दीराय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घर के पीछे की मेरी पक्की दीवार काटकर मंगलवार की रात घर में चोरों ने प्रवेश किया। कमरे के बक्से में रखें शैक्षिक प्रमाण पत्र, मोबाइल दो सोने की चेन, एक चांदी की पावजेब 10 हजार रुपए नगदी, सोने के कान का झुमका कीमत एक लाख रुपए चोर उठा ले गए। छानबीन के दौरान बक्सा व कुछ कपड़े गांव के बाहर सुनसान जंगल में फेंका हुआ मिला है। थानाध्यक्ष बल्दीराय आरबी सुमन ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।