Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsThieves Steal Valuables Worth Lakhs from Woman s Home in Baldirai

चोरों ने नगदी समेत उड़ाया लाखों का सामान

Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे जमादार मिश्र मजरे रामपुर बबुआन

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 2 Sep 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

बल्दीराय, संवाददाता हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे जमादार मिश्र मजरे रामपुर बबुआन में रविवार रात को चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए का सामन चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

गांव निवासी राजवती पत्नी उमानाथ पांडेय ने तहरीर देते हुए बताया कि वह घर पर अकेली ही रहती है। उसके दो पुत्र हैं जो कि बाहर शहर में काम करते हैं। रविवार रात को वह घर का सब काम निपटा कर घर पर सो रही थी कि लगभग रात बारह बजे अचानक उसकी नींद खुली तो देखा घर का समान गायब था। तब उसने दूरभाष द्वारा डायल 112को सूचना दी। डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर सुबह तहरीर देने की बात कही। सुबह महिला ने तहरीर दी। जिसमें बीस हजार नगद के साथ लाखों रुपए का सामान चोरी किए जाने का जिक्र किया गया है। वहीं पीड़िता के बेटे शनि से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि इसके पहले भी उसके घर में 2006 में भी चोरी हुई थी। कुछ दिन पहले गांव में लगातार कई घरों में चोरियां हुई है, तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला घर पर अकेली रहती है। रविवार रात में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें