सुलतानपुर: मोबाइल प्रतिष्ठान में चोरी,पुलिस जांच जारी
Sultanpur News - सूरापुर। संवाददाता मुड़िला रोड पर चौक के पास गुरुवार रात चोरों ने एक प्रतिष्ठान
सूरापुर। संवाददाता मुड़िला रोड पर चौक के पास गुरुवार रात चोरों ने एक प्रतिष्ठान की पीछे से खिड़की के रास्ते घुस कर हजारों की नगदी के साथ सामान चोरी की। वहीं पास के दो दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
कादीपुर थाना क्षेत्र कमरावां निवासी रत्नेश विश्वकर्मा की मुड़िला रोड पर इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह करीब नौ बजे दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने देखा कि चोर पीछे की खिड़की के रास्ते से उतर कर नगदी सहित हजारों का सामान उठा ले गए थे। वहीं इसी रोड पर तवक्कपुर नगरा निवासी भोला मिश्रा की किराना स्टोर व मझगवां निवासी सुभाष मिश्रा की दुकान की खिड़की के माध्यम से चोरी का असफल प्रयास किया गया। व्यापारी नेता वीके अग्रहरि विजय ने सूचना सूरापुर पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा व घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।