Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTeen from Mirzapur Meets Sultanpur Boy through PUBG Safely Sent Home by Police

सुलतानपुर:ई रिक्शा चालक की सतर्कता से सुरक्षित मीरजापुर अपने घर पहुंची किशोरी

Sultanpur News - मिर्जापुर की किशोरी ने पबजी खेलते समय सुल्तानपुर के युवक से मित्रता की। वह सुल्तानपुर जाकर ई-रिक्शा से लंभुआ पहुंची। रिक्शा चालक की सतर्कता से पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस ने उसे सुरक्षित घर भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 2 Sep 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

पबजी खेलते समय मिर्जापुर की किशोरी की सुल्तानपुर के लड़के से हो गई थी मित्रता लंभुआ। संवाददाता

मिर्जापुर जिले की एक किशोरी ने पबजी खेल के दौरान सुलतानपुर जनपद लंभुआ के एक युवक से मित्रता कर ली। वह सुलतानपुर आकर ई रिक्शा बुक कर लंभुआ पहुंच गई। पर, ई रिक्शा चालक की सतर्कता से मामले की जानकारी लंभुआ पुलिस को हो गई, पुलिस ने मिर्जापुर की पुलिस से संपर्क कर उसे सुरक्षित घर भेज दिया।

मिर्जापुर जनपद के चुनार कोतवाली क्षेत्र की किशोरी का लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से पबजी खेलते समय मित्रता हो गई। शनिवार रात वह अपने मित्र से मिलने के लिए पहले बस स्टेशन सुल्तानपुर पहुंची और उसके बाद रविवार को लंभुआ में अपने मित्र से मिलने के लिए एक ईरिक्शा बुक किया। रास्ते भर जब किशोरी फोन पर बात कर रही थी तभी रिक्शा चालक को उसके ऊपर शक हुआ। वह लंभुआ में पहुंचकर रिक्शा को कोतवाली के अंदर मोड़ दिया और पुलिस को पूरी बात बताई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने किशोरी के घर का पता जाना और वहां पर फोन किया। पर, उसके घर वाले उसको ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए।

बाद में चुनार मिर्जापुर पुलिस से संपर्क कर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने किशोरी को उसके घर भेजा। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर से आई पुलिस की संयुक्त टीम में एक महिला आरक्षी भी शामिल थी, उसी टीम के साथ किशोरी को उसके घर भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें