Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSurprise Inspection of 16 Schools in Sultanpur Several Staff Members Absent

सुलतानपुर-निरीक्षण में गायब दो शिक्षकों समेत छह का रोका वेतन

Sultanpur News - सुलतानपुर में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने 16 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र और तीन रसोइये अनुपस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-निरीक्षण में गायब दो शिक्षकों समेत छह का रोका वेतन

सुलतानपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की ओर से गठित जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 16 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र और तीन रसोइया अनुपस्थित पाए गए। अफसरों के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन, शिक्षामित्र और रसोइयों का मानदेय रोकते हुए सभी से जवाब तलब किया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन, एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी समेत समस्त एसडीएम, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम ने औचक निरीक्षण किया। विभिन्न ब्लॉकों के 16 प्राथमिक विद्यालयों/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक,एक शिक्षामित्र तथा तीन रसोइया अनुपस्थित मिले। इन विद्यालयों में कार्यरत 53 शिक्षकों के सापेक्ष 45 शिक्षक उपस्थित रहे। दो अनुपस्थित रहे। छह अवकाश पर पाए गए। 16 शिक्षामित्रों में 14 उपस्थित, एक अनुपस्थित व एक अवकाश पर रहे। कुल कार्यरत 35 रसोइयो के सापेक्ष 32 उपस्थित व तीन अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें