दूर होगा पानी का संकट, पालिका पूरी करेगा परियोजना
Sultanpur News - सुलतानपुर में जल निगम द्वारा छोड़े गए ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्य को नगर पालिका ने टेकओवर कर लिया है। 55 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल विस्तार परियोजना जल्द पूरी होगी, जिससे शहर में 16 हजार किलो लीटर...

सुलतानपुर। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है, अब उनके घरों की टोटियों में पानी की आपूर्ति जल्द ही मिलनी शुरू होगी। लंबे समय से पानी के के संकट से जूझ रहे मोहल्लेवासियों के समस्या का निदान होगा। क्योंकि जल निगम द्वारा छोड़े गए ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य को नगर पालिका ने टेकओवर कर उसे पूरा करा रही है। 55 करोड़ रुपए की धनराशि से पेयजल विस्तार की इस परियोजना जल्द पूरी होगी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरी होने पर शहर में 16 हजार किलो लीटर पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वित्तीय वर्ष 2009-10 में तत्कालीन सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.संजय सिंह की पहल पर शहर में पेयजल विस्तार की योजना बनाई गई थी।
योजना को पूरा कराने के लिए कुल 85 करोड़ रुपए प्रस्ताव किया गया था। इसमें शहर के अंदर वर्ष 2036 तक पानी की समस्या को दूर करना था। वित्तीय वर्ष 2010-11 में परियेाजना को शासन से स्वीकृति मिली। परियोजना को पूरा कराने के लिए शासन की ओर से 55 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई। परियोजना को 30 माह में पूरा करना था। कार्य की जिम्मेदारी जल निगम को सौंपी गई। डीपीआर के अनुसार दीवानी चौराहे पर जलकल की तरफ से 3200 किलोलीटर की क्षमता का एक ओवर हेड टैंक , स्टोरेज टैंक, निराला नगर में 1100 किलोलीटर ओवर हेड टैंक, पयागीपुर में 1100 किलोलीटरओवर हेड टैंक, गोराबारिक में 11 किलोलीटर ओवर हेड टैंक तथा शास्त्रीनगर में तीन दशक पुराने 2200 किलोलीटर क्षमता वाले ओवर हेड टैंक के निर्माण होने थे। इसके साथ ही नगर के 25 वार्डों में पाइप लाइन विस्तार के कर 20 हजार कनेक्शन करना शामिल किया गया था। पाइप लाइन विस्तार में एक मीटर से अधिक नीचे पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य को शामिल किया गया था। इसके साथ ही पुरानी पाइप लाइन में कनेक्शन को भी नई पाइप लाइन से शामिल किया गया था। लेकिन इस परियोजना को वर्ष 2022 में 11 साल बाद पूरा किया जा सका। अभी भी शहर के आठ हजार मकानों में कनेक्शन होना शेष है। तत्कालीन ईओ श्यामेंन्द्र मोहन चौधरी ने पेयजल पाइप लाइन विस्तार परियोजना में नियमों की अनेदखी के कारण हैण्डओवर करने से हाथ खड़ा कर दिया था। अब नगर पालिका ने पेयजल संकट को देखते हुए पेयजल विस्तार परियोजना को हैण्डओवर करने की योजना बनाई है। योजना के तहत नगर पालिका के चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल व ईओ लाल चन्द्र सरोज ने पालिका व जलनिगम के तकनीकी विशेषज्ञों की संयुक्त टीम गठित कर परीक्षण के बाद विस्तार परियोजना को हैण्डओवर लेने की कवायद शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।