सुलतानपुर:मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
Sultanpur News - बल्दीराय(सुलतानपुर)। हिन्दुस्तान संवाद पुलिस ने दो गौ तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार...
बल्दीराय(सुलतानपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
पुलिस ने दो गौ तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहे और कारतूस भी मिले हैं। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और वल्लीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने पुलिस टीम के साथ हलियापुर-कुड़वार मार्ग के मीरपुर गांव के पास आम के बाग में खड़े गौ तस्करों को पकड़ा है।
पुलिस ने कहा कि दोनो तस्कर पारा बाजार की तरफ जाने वाले साधनों को बार-बार हाथ देकर रोक रहे थे। पुलिस के अनुसार जैसे ही उनकी टीम बाग के पास पहुंची तो आने-जाने गाड़ियों और पुलिस की गाड़ी की लाइट से बाग के कोने पर दो व्यक्ति दिखाई दिए। दरोगा राकेश कुमार ओझा ने पेड़ों की आड़ से घेराबन्दी की। पुलिस वालों को नजदीक आते देख दोनो ने जान से मारने की नियत से पुलिस वालों पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपना बचाव कर बल प्रयोग करके दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुलजार पुत्र स्व. यूसुफ निवासी इब्राहिमपुर ,आशिक अली पुत्र दीन मोहम्मद निवासी जोधी का पुरवा, थाना बल्दीराय के रुप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो आवारा मवेशियों को साथियों के साथ मिलकर पकड़ता है फिर उसे काटकर मांस को बेचते थे। उससे जो पैसे मिलते हैं उससे अपना घर चलाते है। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, चापड़, दो छुरी, ठीहा लकड़ी का बरामद किया।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।