सुलतानपुर:घर पर पेड़ गिरने से हजारों का नुकसान
Sultanpur News - गोसाईगंज। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पर इसका असर
गोसाईगंज। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। बारिश की वजह से जहां क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। वही गांव व कस्बों में जल जमाव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
बुधवार की रात तेज बारिश के चलते गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली नई बस्ती निवासी दिनेश कुमार के मकान पर आम का पेड़ गिरने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। घर की मुखिया मंजू के मुताबिक रात करीब 9 बजे जब वह घर का जरूरी काम निपटा रही थी। उसी समय हाइवे किनारे लगा आम का पेड़ जड़ सहित मकान पर गिर पड़ा। जिससे मकान के सामने लगा एलबेस्टर टूट गया। घर पर पेड़ गिरने के कारण दीवारों में दरारें आ गयी। स्थानीय लोगो ने पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसे वन कर्मियों ने दोपहर बाद हटवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।