Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSultanpur The robbers who were robbed of TI Bans inspector were caught

सुलतानपुर: धरे गए टीआई बन इंस्पेक्टर का सामान उड़ाने वाले लुटेरे

Sultanpur News - गोसाईगंज (सुलतानपुर) । हिन्दुस्तान संवाद सप्ताह भर पूर्व लखनऊ बलिया-हाईवे पर लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 22 May 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईगंज (सुलतानपुर) । हिन्दुस्तान संवाद

सप्ताह भर पूर्व लखनऊ बलिया-हाईवे पर लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जयसिंहपुर पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशो को सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई पिकअप गाड़ी के साथ मोबाईल और अन्य घरेलू सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जयसिंहपुर कोतवाल ने शनिवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शुक्रवार रात बरौंसा बखत का पुरवा के पास 13 मई को लूट के आरोपित पिकअप वाहन को बेचने के फिराक में है। इस पर सर्विलांस टीम की मदद से मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पापर घाट पुल के पास घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशो के पास सफेद रंग की पिकअप दो मोबाईल, और अन्य सामान बरामद हुए हैं।

पूछताछ में उनकी पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के दद्दन पाठक पुत्र बलिराम पाठक निवासी पन्ना टिकरी और प्रियांशु सिंह उर्फ प्रिय प्रकाश सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी हरीरामपुर के रूप में हुई है। कोतवाल बेचू सिंह यादव ने बताया कि अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी को निरन्तर प्रयास जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल बेचू सिंह यादव, स्वाट टीम के प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव, उपनिरीक्षक परमात्मा सिंह, बरौंसा चौकी इंचार्ज गौरव अवस्थी, कांस्टेबल नीलेश कुमार, रंजीत यादव, उपेंद्र वर्मा, अनुराग सिंह सर्विलांस , समरजीत सरोज, निर्भय सिंह,विकास सिंह स्वाट टीम सहित अन्य सिपाही शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें