Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरSultanpur Sports Fest Concludes with Awards Shahbaz Khan Shines

सुलतानपुर: 100 और 200 मीटर दौड़ में शाहबाज खान अव्वल

सुलतानपुर के कमला नेहरु संस्थान में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। शाहबाज खान ने 100 और 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। छात्राओं में खुशी और रोशनी ने अव्वल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 23 Nov 2024 04:58 PM
share Share

सुलतानपुर। कमला नेहरु संस्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। छात्रों के बीच आयोजित 100 व 200 मीटर की दौड़ दोनों में शाहबाज खान बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में खुशी बीकाम प्रथम सेमेस्टर एवं 200 मीटर में रोशनी, बी ए तृतीय सेमेस्टर अव्वल रही। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के समक्ष सबसे रोमांचक प्रतियोगिता शिक्षक व शिक्षणेत्तर वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता रही। शिक्षक वर्ग मे डॉ. अनुराग पांडेय के नेतृत्व में कला संकाय एवं डॉ. अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे विज्ञान संकाय की 12 सदस्यीय टीमें एवं शिक्षणेत्तर वर्ग मे गौरीशंकर के नेतृत्व मे कार्यालय एवं सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व मे लैब की 11 सदस्यीय टीमें पुरे दमखम के साथ जोर आजमाइश की। अपने उम्दा खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए शिक्षक वर्ग में कला संकाय की टीम एवं शिक्षणेत्तर वर्ग में कार्यालय की टीम विजयी घोषित हुई। खेल समापन बाद एनाउंसर डा.पवन कुमार रावत के आह्वान पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्रथम एवं द्वितीय दिवस के आयोजित सभी क्रीड़ाओं मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को संस्थान प्राचार्य आलोक कुमार सिंह, प्रोफेसर पूनम जोशी, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, साकेत महाविद्यालय अयोध्या, संस्थान उपप्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह व प्रोफेसर वी पी सिंह आदि ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। मुख्य अनुशासक डा. सुधांशू प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट खिलाड़ी शाहबाज एवं रोशनी को पुरस्कृत किया। साथ ही साथ प्रोफेसर किरन सिंह नें क्रीड़ा आयोजक मंडल के सदस्यों को पुरस्कृत किया।

उपप्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कहा कि यह खेल मैदान मनुष्य में मनुष्यता को पिरोने का कार्य करता है। प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह नें प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह सहित सभी आयोजन सदस्यों, शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारीगणों को शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह, आयोजन सचिव ने अपने बहुमूल्य समय के साथ उपस्थिति व उत्साहवर्धन के लिए संस्थान प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पूनम जोशी के साथ साथ सभी आयोजक सदस्यों, प्राध्यापकगणों, गैरशिक्षक कर्मचारीगणों को आभार ज्ञापित किया एवं खिलाड़ियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें