Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSultanpur Police File Case of Breaking and Entering Harassment and Threats
घर में घुसकर तोड़फोड और छेड़खानी का मुकदमा
Sultanpur News - सुलतानपुर की कोतवाली नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर तोड़फोड़, छेड़खानी और धमकी का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रीतिक सोनी ने आठ मार्च को उसके घर में घुसकर शराब पी और उसे धमकी दी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 16 Jan 2025 11:34 PM
सुलतानपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़, छेड़खानी और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांशीराम कालोनी निवासी पीड़िता का आरोप है कि रीतिक सोनी पुत्र लक्ष्मण सोनी निवासी काली मंदिर, बाटा वाली गली कोतवाली नगर आठ मार्च को घर में घुसकर शराब पीने लगा। मां-बेटी घर में अकेली थीं। चौकी पर फोन करने पर समझाकर वापस भेज दिया गया। रीतिक अक्सर बेटी का पीछा करता है। बुधवार को शाम 6 बजे घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। लड़की को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल नारद मुनि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।