Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरSultanpur Medical College Admission Delays 86 Students Enrolled Central List Pending

मेडिकल कालेज में शिक्षण सत्र शुरू होने का इंजतार

सुलतानपुर,संवाददाता स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए शिक्षण सत्र को लेकर छात्रों का प्रवेश

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 18 Sep 2024 06:04 PM
share Share

सुलतानपुर,संवाददाता स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए शिक्षण सत्र को लेकर छात्रों का प्रवेश शुरू हो चुका है। राज्य की सूची पर अबतक 86 मेडिकल छात्रों का प्रवेश हो चुका है। पर,केन्द्रीय कोटे के छात्रों की सूची अभी तक नहीं पहुंची है। सितम्बर माह के अंतिम तक दूसरी सूची आने की सम्भावना है। ऐसे में अब करीब सप्ताह भर से अधिक प्रवेश में समय लगने के कारण अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक नए शिक्षण सत्र शुरू होने को इंतजार करना पड़ेगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए 100 छात्रों के प्रवेश को राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल नई दिल्ली ने मान्यता दे दी है। ताकि 2024 की नीट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के बाद आसानी से नए मेडिकल कालेज में प्रवेश ले सकें। मई 2024 में मेडिकल कालेज को मान्यता के बाद अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में नीट परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग कराने वाले 86 छात्र-छात्राओं की सूची राज्य के कोटे की चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कालेज को भेजी। पहली सूची के सभी छात्रों का प्रवेश मेडिकल कालेज प्रशासन ने ले लिया। इन छात्रों के प्रवेश की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में नीट परीक्षा पास करने के कांउसलिंग कराने वाले छात्रों की दूसरी सूची केन्द्र के कोटे की आनी थी। पर,अभी तक सूची नहीं आई। क्योंकि सितम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने बाद एक अक्टूबर से मेडिकल के छात्रों की कक्षाएं संचालित होनी थी। अब सूची आने में देर होने से 15 दिन का अधिक समय कक्षाएं संचालन में लगेगा।

कोट

मेडिकल के 14 छात्रों की दूसरी सेंट्रल की सूची अभी नहीं आई है। इसी माह के अंतिम तक आने की सम्भावना है। दोनों सूची की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 14 अक्टूबर से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। पहले एक अक्टूबर से कक्षाएं शुरू कराने की योजना बनी थी।

प्रो.सलिल कुमार श्रीवास्तव ,प्राचार्य मेडिकल कालेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें