सुलतानपुर: प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
Sultanpur News - सुलतानपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ की ओर से

सुलतानपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ की ओर से खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान नगर पालिका के चेयरमैन प्रवीन कुमारअग्रवाल के हाथों किया गया। जनपद की पहली चयनित फुटबॉल खिलाड़ी प्रियांशी पाल और बॉक्सिंग की रिया शुक्ला जिनका चयन असम के पोखरा झाल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए हुआ है। उन्हें सम्मान दिया गया।
जिला ओलम्पिक संघ के सचिव पंकज दुबे ने दोनों खेलो के प्रशिक्षकों का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया। कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चियों को खेल मैदान भेजें। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष से स्टेडियम में एक बड़ा हाई मार्क्स लगाने का वायदा किया। कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ प्रवक्ता अब्दुल हमीद ने किया। यहां पर फुटबॉल संघ के सचिव एम एस बेग, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव मोहम्मद सईद, पर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, ओलंपिक साइंटिस्ट संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव एमजीएस के शारीरिक शिक्षक राजेश कन्नौजिया राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुपम शुक्ला हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा एथलेटिक्स कोच आशा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।