सुलतानपुर: उप निबंधक के माध्यम से स्टांप आयुक्त को मांग पत्र
Sultanpur News - लंभुआ। संवाददाता स्टांप वेंडर की उपेक्षा एवं शोषण के विरोध में उप निबंधक के...

लंभुआ। संवाददाता
स्टांप वेंडर की उपेक्षा एवं शोषण के विरोध में उप निबंधक के माध्यम से स्टांप आयुक्त को ज्ञापन भेजा गया। स्टांप वेंडर की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समस्या का निदान करने की मांग की गई।
लंभुआ उप निबंधक कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे स्टांप वेंडर ने कार्यालय के माध्यम से स्टांप आयुक्त को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि फिजिकल स्टांप पेपर पर दिए जाने वाले कमीशन को ई स्टैंप पर भी दिया जाए। ई स्टैंप के बेचने की जटिल प्रक्रिया को सारलीकरण किया जाए। स्टांप ड्यूटी को छोड़कर समस्त प्रकार के संशोधन, स्टांप बेंडर कल्याण अधिनियम पारित किए जाने तथा स्टांप वेंडर को आईडी कार्ड जारी करने की मांग की गई। मौके पर अवनीश झा, शिव शरण सिंह, रत्नेश श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, रामजनक मौर्य, विनोद पांडे, अजीत चतुर्वेदी, प्रदुम शुक्ला,मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि स्टांप वेंडर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।